बेलडाड़ मार्ग के लिए तीसरी बार निकला टेंडर : पेंशनर्स के लिए आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य, पढ़ें देवरिया की 3 जरूरी खबरें

Deoria News : अधिशासी अभियंता आरईडी अबरार अहमद ने बताया है कि बेलडाड़ मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3, बैच – 2 अन्तर्गत दो पैकेज (पैकेज संख्या: यूपी 20104, पैकेज संख्या: यूपी 20105) में स्वीकृत है। इस पर पूर्व में 02 बार निविदा आमंत्रित की जा चुकी है, परन्तु बिड न पड़ने के कारण अनुबन्ध गठन सम्भव नहीं हो पाया है। इस पर पुर्ननिविदा आमंत्रित की गई है।

पारिवारिक पेंशनर का जीवित प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य
वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज ने जनपद कोषागार देवरिया से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर को अवगत कराया है कि वे अपना जीवित प्रमाण पत्र वर्तमान शासनादेश में दी गयी व्यवस्थानुसार डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र www.jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट के माध्यम से जीवन प्रमाण एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें कोषागार आने की अनिवार्यता नहीं होगी।

वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य
जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत जनपद में अभी तक 16858 वृद्धावस्था पेंशनर ने पेंशन की वेबसाइट पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है। जिसके कारण इन पेंशनर को पेंशन की किस्त का लाभ नहीं प्राप्त होगा।

जिन वृद्धावस्था पेंशनर ने अभी तक पेंशन की वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वे अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया के कार्यालय में तत्काल जमा करा दें। अन्यथा उन्हे पेंशन की धनराशि प्राप्त नहीं होगी, जिसके लिये सम्बन्धित पेंशनर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं