देवरिया में तमंचे पर डिस्को : अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, महुआडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार

Deoria News : देवरिया जिले की महुआडीह थाना पुलिस ने (Mahuadih Thana Police) क्षेत्र में अवैध असलहे के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो वायरल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत था और यूजर्स ने उस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

दरअसल जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहा खास गांव के रहने वाले भीम यादव ने अवैध असलहे के साथ अपनी एक फोटो 2 नवंबर, 2022 को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। देखते-देखते फोटो वायरल हो गई और लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। भारी संख्या में यूजर्स ने देवरिया पुलिस (Deoria Police) से भीम यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इसे संज्ञान में लेते हुए महुआडीह पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को महुआडीह के थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ आरोपी भीम यादव को चिउरहा खास नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। महुआडीह के एसएचओ ने बताया कि अवैध तमंचे के साथ फोटो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल अवैध हथियारों के साथ नाच गाना और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का ट्रेंड तेजी से चल पड़ा है। बीते दिन ही जनपद की भलुअनी थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसका अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान