सड़क हादसों का साल : देवरिया में एक्सीडेंट में गई 141 लोगों की जान, इन ब्लैक स्पॉट पर ज्यादा दुर्घटनाएं

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावी रुप से नियंत्रित किए जाने के लिए सभी जुड़े विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए एहतियाती उपायों को अपनाये जाने व अन्य आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आये व जनहानि न हो, इसके लिए सभी को अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की आवश्यकता है। मुख्य विकास अधिकारी बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की संभावना वाले ब्लैक स्पॉट्स पर ब्लिंकर्स, संकेतक इत्यादि अनिवार्य रूप से लगाया जाए।

जागरूकता जरूरी है
उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधित गतिविधियों जैसे चालकों/परिचालकों को प्रशिक्षित करना, माइक से प्रचार-प्रसार, प्रदूषण जांच केन्द्रों एवं ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरीक्षण, विद्यालय वैन के चालकों एवं निगम के चालकों को प्रशिक्षित करना, हेल्थ कैम्प एवं नेत्र शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित विभाग प्रमुखता से सुनिश्चित करायें।

कमी आ सकती है
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी ही दुर्घटना से बचाव व उसमें कमी लाने का प्रमुख कड़ी है। इसलिए विद्यालयों आदि में जागरुकता कार्यक्रम शिक्षा विभाग सुनिश्चित करायें, जिससे कि बच्चों आदि को जागरूक किया जा सके।

इन पर होगा एक्शन
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि जनपदीय परिवहन, पुलिस, यातायात पुलिस बिना हेलमेट व सीटबेल्ट, ओवर स्पीड, तीन सवारी तथा प्रेशरहॉर्न व मॉडिफायर साइलेन्सर आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करे। सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर उस पर कार्रवाई की जाये। जनपद के दुर्घटना बाहुल्य जगह को ब्लैकस्पॉट के रुप में चिन्हित कर उस पर एहतियाती कार्रवाई भी अमल में लायी जाये।

जाम से मिले मुक्ति
उन्होंने शहर में जाम की स्थिति से निजात के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि बस स्टेशन के अन्दर ही बसें सवारियां भरें, इसे एआरएम सुनिश्चित करायें। राज्य मार्गों तथा मुख्य मार्गों पर सड़क सुरक्षा संबंधित संकेतकों को भी अनिवार्यता के साथ लगाया जाये।

229 एक्सीडेंट रिपोर्ट हुए
वर्तमान में जनपद में दुर्घटना की बहुलता वाले कुल 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित है। वर्ष 2022 में जनपद में कुल 299 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई है, जिनमें 141 लोगों की मृत्यु हुई और 200 व्यक्ति घायल हुए।

मदद करने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति (गुड सेमेरिटन) को सड़क सुरक्षा कोष से 5 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। यह राशि सड़क सुरक्षा कोष से आवंटित की जाती है। उन्होंने जनपद के गुड सेमेरिटनों को सम्मानित करने के साथ ही नागरिकों से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की अपील की, जिससे उनकी जान बचाई जा सके।

अनावश्यक पूछताछ न करे पुलिस
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को ऐच्छिक मदद करने वाले व्यक्तियों (गुड सेमेरिटन) के रक्षार्थ भारत सरकार से जारी अधिसूचना का अनुपालन अस्पताल व पुलिस विभाग करें। जिसमें ऐसे व्यक्तियों से अनावश्यक पूछताछ न करने के निर्देश दिए गए हैं।

घायलों की करें मदद
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना में घायलों की मदद करें, उनसे किसी भी प्रकार की पूछताछ इस अधिसूचना के प्रावधानों के अनुरुप नहीं होगी। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन स्वरुप 5 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश
अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने नगर के नालों पर अतिक्रमण, पार्किंग की व्यवस्था आदि के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग गोविन्द सागर वर्मा ने सड़क सुरक्षा के तहत किए गए कार्यों की प्रगति आख्या एजेन्डावार रखी।

ये रहे मौजूद
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय (DIOS Deoria Vinod Kumar Rai), बीएसए हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath), क्षेत्राधिकारी यातायात जिलाजीत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभिंयता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड देवरिया नूर मोहम्मद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ओपी ओझा, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं