देवरिया : 26 मई को लगेगी प्रमुख सचिव की पाठशाला, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Deoria News : जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि जन-मानस एवं लाभार्थियों को बाल विकास विभाग एवं पोषण मिशन की सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचाव के उपाय, पोषण शिक्षा आदि के सम्बन्ध में जानकारी देने के लिए पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन 26 मई को प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में अपरान्ह 12 से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया जायेगा। इस कार्यक्रम का मुख्य थीम ‘शीघ्र स्तनपाल-केवल स्तनपान’ है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ शीघ्र स्तनपान-केवल स्तनपान की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य के पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा।

लिंक के जरिए जुड़ना होगा

इस कार्यक्रम का लाइव वेब-कॉस्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है। इस लिंक के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेंगी। समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने केन्द्र पर पंजीकृत अन्तिम त्रैमास की गर्भवती महिलाएं, धात्री माताएं तथा उनके अभिभावक की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगी। जो लाभार्थी किसी कारण से केन्द्र पर नहीं आ पायेगें, वो अपने घर से वेब लिंक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुडेगें। बशर्ते उनके पास स्मार्ट फोन की सुविधा उपलब्ध होगी।

लाभार्थियों को बुलाना होगा

आगामी महीने में प्रति माह विभिन्न विषयों पर पोषण पाठशालाएं आयोजित की जायेंगी। इस बार की पाठशाला में प्रदेश स्तर के विशेषज्ञ जुड़ेगें। आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रत्येक केन्द्रों से कम से कम 10 एवं अधिकतम जितनी क्षमता हो, लाभार्थियों को बुलाना है। पाठशाला में लोगों को जानकारी दिलायी जानी है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं