DEORIA : ग्राम समाधान दिवस पर सीडीओ ने इस गांव का किया दौरा, इतनी शिकायतें निस्तारित हुईं

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (chief development officer) रवींद्र कुमार ने मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ाडीह, विकास खंड देवरिया सदर का निरीक्षण किया।

17 आवेदन मिले

निरीक्षण में ग्राम सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, ग्राम प्रधान रामानुज तिवारी, पंचायत सहायक प्रियंका प्रजापति, रोजगार सेवक हरि प्रताप शर्मा और लेखपाल राकेश राय सहित विभिन्न ग्रामवासी उपस्थित थे। निरीक्षण के समय तक कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिससे संबंधित पंजिका में अंकित किया गया था। पंजिका के अनुसार पंचायती राज विभाग के 10 राजस्व के 4, पुलिस विभाग के 2 एवं विकास से संबंधित एक मामले प्राप्त हुए।

16 का निस्तारण हुआ

16 आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है। एक आवेदन पत्र खतौनी में नाम सुधार करने के संबंध में है, जिसका निस्तारण उप जिलाधिकारी स्तर से किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि आवेदन पत्र उप जिलाधिकारी देवरिया के समक्ष प्रस्तुत कार्य किया जाए, ताकि उसका निस्तारण किया जा सके।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान