Deoria News : श्रावस्ती में काम करेंगी देवरिया की 12 आईसीआरपी टीमें, जानें वजह

Deoria News : देवरिया से 12 आईसीआरपी टीमें श्रावस्ती जिले के विकास के लिए काम करेंगी। जिले के मुख्य विकास अधिकारी रविंद्र कुमार की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। इन टीमों को उन्होंने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत मिशन निदेशालय ने श्रावस्ती जनपद में देवरिया से आईसीआरपी भेजने के लिए कहा था। उनके निर्देश पर विकास खंड गौरी बाजार, भाटपार रानी और भागलपुर की 12 आईसीआरपी की आंतरिक सामुदायिक संसाधन व्यक्ति टीमों को तैयार कर बस से श्रावस्ती भेजा गया।

नोडल नियुक्त किया गया

विकासखंड गौरी बाजार के ब्लॉक मिशन प्रबंधक लियाकत अहमद को इन टीमों का नोडल नियुक्त किया गया है। वह इन टीमों को बस से श्रावस्ती पहुंचाएंगे। टीमों को रवाना करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप सब श्रावस्ती में कोविड नियमों का पालन करते हुए पूर्ण मनोयोग और इच्छाशक्ति से स्वयं सहायता समूह का गठन करें।

ये अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए हर आईसीआरपी महिला को मानदेय के रूप में ₹500 प्रतिदिन मिलेंगे। इससे महिलाओं को अच्छी आए होगी। इस मौके पर उपायुक्त स्वरोजगार देवरिया विजय शंकर राय, जिला विकास अधिकारी देवरिया श्रवण कुमार राय, मिशन प्रबंधक कुमार गौरव और लेखाकार सुनील कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं