स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल : सीडीओ की जांच में बंद मिला बनकटा स्वास्थ्य केंद्र, बेतरतीब बाहर रखी मिली दवाइयां और सामान

-सीडीओ के निरीक्षण में बंद मिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा

-एएनएम ने अपने स्थान पर निजी कर्मी को कर रखा था तैनात, सीडीओ ने लगाई फटकार

-कार्रवाई के लिए निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने रविवार की सायं 5:15 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। कोई भी सरकारी स्टॉफ उपस्थित नहीं मिला, जबकि अस्पताल की कई महत्वपूर्ण सामग्री बाहर रखी हुई मिली।

लापरवाही हुई है

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की महत्वपूर्ण सामग्रियां बिना किसी सुरक्षा के बाहर रखना एवं किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का न मिलना लापरवाही का संकेत कर रहा है। अवकाश के दिन भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की तैनाती की जाती है।

निजी तौर पर तैनात कर रखा है

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुनीता नाम की एक महिला कुछ देर बाद आई, जो न तो सरकारी स्टॉफ थी न ही संविदा अथवा आउट सोर्सिंग कर्मी। उसने बताया कि एएनएम ने उसे अपने स्थान पर कार्य करने के लिए निजी तौर पर तैनात कर रखा है।

रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी

इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किसी भी स्टॉफ का न मिलना चिंता का विषय है। इस संबन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी