Teachers Day 2022 : टीचर्स डे पर भाजपा ने शिक्षकों को किया सम्मानित, समाज में उनके योगदान को सराहा

Deoria news : राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सलेमपुर में भूत पूर्व शिक्षकों को जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

इन्हें किया सम्मानित

सम्मानित होने वाले अध्यापकों में रविन्द्र श्रीवास्तव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, विश्वम्भर श्रीवास्तव, वृजभान मौर्य आदि प्रमुख रहे।

मिट्टी के घड़े को तैयार करता है

जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान बहुत जरूरी है। शिक्षक देश का भविष्य निर्माता होता है। वह अपने ज्ञान से बच्चों को सींचता है। वह उस दीपक के समान है, जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है। शिक्षक उस कुम्हार की तरह है जो बार-बार प्रयत्न करके कच्ची मिट्टी के घड़े को तैयार करता है। अध्यापक के सम्मान में समाज का हित सर्वोपरि है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल, अजय दूबे वत्स, विनय पांडेय, पुनीत यादव, अशोक तिवारी, दीपक श्रीवास्तव, नागेन्द्र गुप्ता, अनूप उपाध्याय, इन्द्रजित मौर्य, दयाशंकर तिवारी, ऋषिकेश मिश्र, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं