Deoria News : किसान सम्मान योजना प्रतियोगिता के लिए करें आवेदन, जानें किन कृषकों को मिलेगा मौका

Deoria News :  उप कृषि निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि कृषि क्षेत्र में उत्पादन एवं उत्पादकता के उत्तरोत्तर वृद्धि में गति प्रदान करना समय की आवश्यकता है। जनपद के कृषकों में उत्पादन एवं उत्पादकता में अधिकतम वृद्धि करने में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना की अहम भूमिका होती है।

भूमि शोधन अवश्य करें

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष 2022-23 में खरीफ फसल में कृषक निर्धारित तकनीकी बिन्दुओं का ध्यान रखते हुए खेती करके अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करें। गुणवत्ता / प्रमाणित बीजों का प्रयोग करें। जैविक उर्वरक का प्रयोग करें। समय से खरीफ फसलों की बुवाई लाइन में करें। खरीफ बीजों में बीज शोधन एवं भूमि शोधन अवश्य करें।

रोगों का नियंत्रण समय से करें

उन्होंने कहा कि किसान मृदा परीक्षण के आधार पर रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। खरपतवार, कीट एवं व्याधि रोगों का नियंत्रण समय से करें। फसल बीमा कराने वाले कृषकों को वरीयता प्रदान की जायेगी। किसान सम्मान दिवस के लिए 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति / जनजाति का रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। लघु एवं सीमान्त तथा महिला कृषकों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराएं।

22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराएं

अधिकारी ने कहा कि इन सबको ध्यान में रख कर खेती करने वाले किसान सम्मान योजनान्तर्गत खरीफ फसल में प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र के साथ रजिस्ट्रेशन शुल्क 10/-रु0 जमा कर 22 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन उप कृषि निदेशक, देवरिया के यहां अवश्य करा लें।

प्रदान किया जायेगा

उसके बाद अधिकारिक तौर पर सक्षम कर्मचारी / अधिकारी के क्राप कटिंग कराकर परिणाम बन्द लिफाफे (गोपनीय) में जिला स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में ससमय जमा करेंगे। परिणाम में सर्वोच्च उत्पादन प्राप्त करने वाले दो कृषक को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर प्रदान किया जायेगा।

पुरस्कार का लाभ उठायें

उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त कृषकों से अपील किया है कि बिंदुओं का ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करायें एवं उत्पादन प्राप्त करके पुरस्कार का लाभ उठायें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी