जयराम वर्मा मर्डर : रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की, कानून-व्यवस्था को बताया फेल

Kushinagar News : राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय (Ramashish Rai) गुरुवार को कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में बेमियादी धरने में शामिल हुए और ज्वेलरी कारोबारी जयराम वर्मा के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) 23 जून से ही हत्याकांड के पर्दाफाश की मांग को लेकर बेमियादी धरने पर बैठे हैं।

धरने में हिस्सा लिया

राष्ट्रीय लोक दल के यूपी अध्यक्ष रामाशीष राय फिलहाल देवरिया, कुशीनगर के दौरे पर हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर में ज्वेलरी कारोबारी की हत्या के पर्दाफाश की मांग को लेकर चल रहे बेमियादी धरने में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले व्यवसायी जयराम वर्मा की निर्मम हत्या हो गई थी। लेकिन अब तक हत्यारों का सुराग नहीं मिला है।

ध्वस्त है कानून-व्यवस्था

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नारायणपुर में ध्वस्त एवं लापरवाह कानून व्यवस्था के खिलाफ आज 1 महीने से धरना प्रदर्शन जारी है। लेकिन अब तक हत्यारों का पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने में असफल रही है। इसके बाद वह अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए तथा पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर रणनीति बनाई।

शव दुकान में मिला

बताते चलें कि पिछले महीने 6 जून की रात सर्राफा व्यवसायी जयराम वर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कोठी गांव में जयराम वर्मा (50) पुत्र राम वर्मा का शव दुकान में मिला। 7 जून की सुबह इस घटना की जानकारी हुई। मृतक व्यवसायी रामगुलाम टोला, जनपद देवरिया के रहने वाले थे।

सोने-चांदी का कारोबार करते थे

वह नारायणपुर कोठी में 7 वर्षों से सोना- चांदी का व्यवसाय करते थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह पड़ोस के दुकानदारों ने अपनी दुकान खोलते समय देखा कि वर्मा की दुकान बाहर से बंद है। पड़ोसियों ने जैसे ही दुकान का शटर उठाकर देखा, तो दुकान के अंदर खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन एक महीने बीत जाने के बाद पुलिस अब तक हत्यारों का सुराग नहीं ढूंढ सकी है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी