जल जीवन मिशन योजना का हाल : डेढ़ साल पहले तैयार हुआ टैंक, बिछी पाइपलाइन लेकिन गांवों में अब तक नहीं पहुंचा पानी, सीडीओ ने ठेकेदार पर लिया एक्शन

-सीडीओ ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दीवान पोखरा, विकास खण्ड गौरी बाजार का किया औचक निरीक्षण

-निर्माण कार्य में कमियां पाए जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई का दिया निर्देश

Deoria news : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दीवान पोखरा, विकास खण्ड गौरी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इन गांवों को मिलेगा पानी

इस परियोजना से ग्राम पंचायत दीवान एवं सेखुई में पानी की आपूर्ति किया जाना है। निरीक्षण में पाया गया कि इस कैम्पस की बाउन्ड्री टूट गयी है तथा टंकी के नीचे जो फर्श बनाये गये हैं, वह भी धस गया है। जबकि इस प्रोजेक्ट को पूरा हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता है।

पाइप में लीकेज है

ग्रामवासियों ने बताया कि इस टैंक का निर्माण लगभग डेढ़ साल पहले किया गया है, मगर जलापूर्ति एक भी बार नहीं किया गया है। इस टैंक से जिन मजरों में पानी की आपूर्ति की जानी है, वहां पर बिछाई गयी पाइप में जगह-जगह लीकेज है।

होगी कार्रवाई

इस घोर लापरवाही से नाराज मुख्य विकास अधिकारी ने दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिशासी अभियन्ता जल निगम, देवरिया को निर्देशित किया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी