देवरिया से दुःखद खबर : एक घंटे में हुई पिता और पुत्र की मौत, घर में मचा मातम, पूरा गांव गम में डूबा

Deoria news : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार की रात एक परिवार के लिए बड़ी भारी रही। महज 1 घंटे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। इससे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। अलग-अलग हादसों में पिता-पुत्र की मौत से घर में मातम छा गया। पूरा गांव इस हादसे की वजह से गमगीन रहा।

करंट की चपेट में आ गया

जानकारी के मुताबिक जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का रहने वाला नितेश (20 वर्ष) कुशीनगर जिले के कसया में किसी दुकान पर काम करता था। हमेशा की तरह सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे वह दुकान का जनरेटर बंद कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। उसे फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

टहलने निकले थे

बेटे की मौत से अनजान नितेश के पिता सुरेश दुबे (70 वर्ष) रात करीब 8:30 बजे बरठही के पास टहल रहे थे। इसी दौरान उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई। हालांकि सोमवार की रात परिजनों को सिर्फ नितेश के मौत की खबर मिली थी।

सुबह शव देखा

जवान बेटे की मौत से गम में डूबे परिवार के लिए मंगलवार की सुबह और दर्दनाक रहा। परिजनों को सुरेश दुबे के मौत की जानकारी मिली। आज सुबह लोगों ने सड़क के किनारे उनका शव देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एक ही दिन में पिता- पुत्र की 1 घंटे में मौत से पूरे गांव में मातम मचा है। हर तरफ लोग इस हादसे की चर्चा कर रहे हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…