Deoria News : धान क्रय एजेंसियों को दो दिन का अल्टीमेटम, काम पूरा नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

Deoria News : अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में धान खरीद के उपरांत विपणन शाखा (खाद्य विभाग) व अन्य क्रय एजेंसियों का सीएमआर संप्रदान शत-प्रतिशत न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

पूरा करें काम

उन्होंने कहा कि सीएमआर संप्रदान शत प्रतिशत न होने की वजह से धान क्रय का भुगतान अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जो कि क्रय एजेंसियों की लापरवाही को स्पष्ट कर रहा है। उन्होंने धान खरीद से जुड़ी सभी क्रय एजेंसियों को दो दिन के भीतर सीएमआर से संबंधित समस्त कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

कार्रवाई की चेतावनी दी

अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में जिला खाद्य विपणन अधीकारी बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं