DEORIA BREAKING : सीडीओ ने अनुपस्थित अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा, दो संस्थाओं पर भी गिरी गाज

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer – CDO) रवींद्र कुमार ने आज, गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से जल जीवन मिशन, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार योजना एवं सोशल ऑडिट की समीक्षा की।

सोशल आडिट की समीक्षा में एटीआर में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड- भाटपाररानी की पायी गयी। भाटपाररानी में 308 प्रकरणों में से मात्र 77 प्रकरण ही विकास खण्ड द्वारा अपलोड किया गया है। जिसमें से एक पर भी एक्शन टेकेन रिपोर्ट अपलोड नहीं किया गया है। इसके लिए कार्यक्रम अधिकारी, भाटपाररानी को कड़ी चेतावनी दी गयी।

कारण बताओ नोटिस जारी

अन्य समस्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल ऑडिट के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहे समस्त एटीआर को अपलोड कर साक्ष्य स्वरूप एटीआर की हार्ड कापी जनपद स्तर पर उपलब्ध करायें। बैठक में विकास खण्ड- भाटपाररानी व लार के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न करने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कार्रवाई की जायेगी

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है, उनका सत्यापन आख्या विकास खण्डों द्वारा प्रेषित किया जाता है। अभी तक विकास खण्ड- रुद्रपुर, भलुअनी, भागलपुर, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज शाम तक अनिवार्य रूप से लम्बित सत्यापन आख्या उपलबध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।

नोटिस जारी

जल जीवन मिशन योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के तहत मेसर्स एलसीइंफ्रा को 288 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने थे, जिसके सापेक्ष मात्र 160 परियोजनाओं पर ही कार्य प्रारम्भ किया गया है। मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि द्वारा 217 परियोजनाओं पर कार्य करने थे, जिसमें से मात्र 40 नग परियोजनाओं पर ही कार्य प्रारम्भ कराया गया है। यह प्रगति बहुत ही धीमी है। धीमी प्रगति के लिए दोनों फर्मों को नोटिस जारी करने के लिए अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी