सावधान : सचल खाद्य प्रयोगशाला की जांच में फेल हुए 15 सैंपल, छेने में मिला स्टार्च और बेसन में रंग

Deoria News : एसीएफ (फूड) ग्रेड -2 आरसी पाण्डेय ने बताया कि आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा गोरखपुर मंडल में आवंटित एफएसडब्ल्यू को रोस्टर अनुरूप (11जुलाई 2022 से 16 जुलाई 2022 तक) जनपद देवरिया में जांच करना है।

इसके आगमन के तीसरे दिन 13 जुलाई 2022 को FSW (सचल खाद्य प्रयोगशाला) को देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील के रुद्रपुर बस स्टैंड चौराहा, आदर्श चौराहा एवं कतरारी बाजारों में भ्रमण कर कुल 50 खाद्य पदार्थों के विश्लेषण किए गए। जिसमें 15 खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए एवं 35 खाद्य पदार्थ मानकों के अनुरूप पाए गए।

रंग मिला
सर्वप्रथम एफएसडब्ल्यू ने रुद्रपुर बस स्टैंड चौराहा पर 22 खाद्य पदार्थों के खाद्य विश्लेषण किया। जिसमें छेने की मिठाई मे स्टार्च पाया गया। बेसन में रंग पाया गया तथा मिल्क के 2 सैंपल में पानी की मात्रा ज्यादा पाई गई। खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं आम जनमानस को प्रायोगिक परीक्षण करते हुए जागरूक किया गया।

28 सैंपल टेस्ट हुए
दूसरे मुख्य पड़ाव आदर्श नगर चौराहा और कतरारी में कुल 28 खाद्य पदार्थों जिसमें अनाज, बेसन, खाद्य तेल, मसाले व पेय जल इत्यादि खाद्य पदार्थों के विश्लेषण किए गए। आम जनमानस एवं खाद्य कारोबारियों को चटकीले एवं अत्यधिक रंगीन खाद्य पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया गया।

जवाब दिए

ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक चमक वाले व ज्यादा रंगीन खाद्य पदार्थों के प्रति उपभोक्ताओं के आकर्षण के दुष्परिणामों से सरल भाषा में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान खाद्य कारोबारियों ने कई प्रश्न पूछे जिसका प्रक्रियात्मक रूप से प्रदर्शन कर उत्तर दिया गया।

शहर में टेस्ट करेगी वैन
गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद के शहरी क्षेत्र के जीआईसी व जीजीआईसी के विद्यार्थियों के प्रक्रियात्मक विश्लेषण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा

इस टीम ने चलाया अभियान
कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में डॉ सुबेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने किया। खाद्य सहायक राम भरत यादव ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी