BIG NEWS : बच्चों को बाल विवाह और बाल श्रम से बचाएगी टास्क फोर्स, हर सूचना पर होगा एक्शन

Deoria News : पुलिस लाइन देवरिया के मनोरंजन कक्ष में बुधवार, 13 जुलाई को विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक माह जुलाई 2022 का आयोजन प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई/ क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयस त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया।

समीक्षा बैठक में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 को प्रभावी रुप से जनपद में लागू किये जाने, जनपद को बाल श्रम से मुक्त कराये जाने के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों पर गहन समीक्षा करते हुये क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उपस्थित समस्त स्टेकहोल्डर्स को किशोर न्याय अधिनियम के अनुरुप कार्य किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

बच्चों को दो श्रेणी में रखा गया है
संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि बच्चों को दो श्रेणी में रखा गया है- एक विधि विरुद्ध बालक जिसे सीआईसीएल कहते हैं तथा देख-रेख संरक्षण वाला बालक जिसे सीएनसीपी कहा जाता है।

टास्क फोर्स का गठन किया गया है
विधि विरुद्ध बालकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है तथा एवं देख-रेख एवं संरक्षण वाले बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। जहां पर उनके हितार्थ सम्यक् निर्णय सम्बन्धित द्वारा लिये जाते हैं । जनपद स्तर पर बाल विवाह टास्क फोर्स का गठन किया गया है, अतएव आपसी सामंजस्य बनाकर बाल विवाह की सूचना पर त्वरित निर्णय लेते हुये उसे प्रभावी तरीके से रोका जाये।

जानकारी दी गई
बैठक में उपस्थित एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक बरजोर सिंह के द्वारा बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये बच्चों को कहां रखा जाय, इसकी जानकारी प्राप्त की गयी।

नंबर साझा किया
बैठक में उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य मंत्री सिंह एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड प्रमिला गुप्ता द्वारा बाल कल्याण समिति के समस्त सदस्य एवं अध्यक्ष तथा किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों का सम्पर्क नम्बर सबसे साझा करते हुये बताया कि 24 घंटे इस पर सम्पर्क किया जा सकता है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अनिल कुमार सोनकर जिला परिवीक्षा अधिकारी, अधीक्षक यशोदानन्द तिवारी एवं मनोवैज्ञानिक रामकृपाल राजकीय बाल गृह (बालक), चाइल्ड लाइन के सदस्य, केन्द्र प्रबंधक वन स्टाप सेन्टर नीतू भारती, थाना प्रभारी AHTU आकाश सिंह कुशवाहा, सनत राजभर, चन्दन सिंह यादव, पूजा गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी