Deoria News : भटनी पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया, 3 बाइक बरामद

Deoria News : भटनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पास से चोरी की 3 मोटसाइकिल, लोहे का प्लेट, स्कवायर बार एवं 2 मोबाइल बरामद किया है।

ऐसे पकड़े गए

मंगलवार की देर शाम पुलिस उपनगर भटनी के 115 नंबर गेट पर लोगों की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान तीन बाइक सवार संदिग्ध रूप से दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली। उनके पास से चोरी की तीन बाइक, लोहे का प्लेट, स्कवायर बार एवं दो मोबाइल बरामद हुआ।

भटनी के रहने वाले हैं

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुदेश सिंह पुत्र स्वर्गीय धनंजय प्रताप सिंह निवासी रामपुर खुरहुरिया थाना भटनी, शिवा भारती पुत्र स्वर्गीय राम यादी निवासी हथवा थाना भटनी और करण कुमार पुत्र राम छबीला वाल्मीकि निवासी थाना भटनी के रूप में हुई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं