सहूलियत : देवरिया के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू हुआ कंट्रोल रूम, इस नंबर पर करें कॉल

देवरिया के लाखों विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शुरू हुआ कंट्रोल रूम

Deoria News : देवरिया में विद्युत उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL Deoria) ने एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है। यहां से जनपद के निवासियों को बिजली से संबंधित हर समस्या का समाधान मिलेगा। उपभोक्ता दिए गए नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड देवरिया के अधीक्षण अभियंता जीसी यादव की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जनपद के बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधित शिकायतों जैसे आपूर्ति में बाधा, ट्रांसफार्मर का जलना, त्रुटिपूर्ण बिल और खराब मीटर आदि के लिए मंडल कार्यालय देवरिया में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

24 घंटे काम करेगा
विद्युत से संबंधित कोई भी समस्या होने पर उपभोक्ता मोबाइल नंबर 8004930620 पर कॉल कर सकते हैं। यह कंट्रोल रूम अधिशासी अभियंता (संबद्ध) परवेज आलम के दिशानिर्देश में 24 घंटे काम करेगा। निवासी लंबे समय से एक कॉन्टैक्ट प्वाइंट बनाने की मांग कर रहे थे।

लाखों उपभोक्ता हैं
दरअसल जनपद में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लाखों उपभोक्ता हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर जलने, विद्युत कटौती, बिल में गड़बड़ी तथा खराब मीटर को लेकर शिकायतें रहती हैं। लेकिन उपभोक्ताओं के पास कोई उचित मंच नहीं था। इस वजह से उन शिकायतों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब कंट्रोल रूम से हर समस्या का समाधान हो सकेगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी