अच्छी खबर : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तौहफा, सीएम आज करेंगे ऑनलाइन पेंशन पोर्टल का शुभारंभ

CM Yogi Adityanath

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को पेंशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और भुगतान से सम्बन्धित ‘ई-पेंशन पोर्टल’ https://epension.up.nic.in का आज, 1 मई, 2022 को यहां लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शुभारम्भ करेंगे।

इस कार्यक्रम से प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, जनपद के मुख्य-वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा प्रत्येक जनपद कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले लगभग 100 पेंशनर भी वर्चुअली जुड़ेंगे। यह जानकारी देते हुए शनिवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को पेंशन से सम्बन्धित समस्त सेवाओं को पूर्णतः डिजिटल मोड में कॉन्टैक्टलेस, पेपरलेस और कैशलेस रूप से सम्पादित किये जाने के लिए ऑनलाइन पेंशन पोर्टल विकसित किया गया है।


सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसमें यह व्यवस्था की गयी है कि सेवानिवृत्त होने वाले सरकारी कर्मचारी द्वारा अपनी सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा और उसकी सेवानिवृत्ति से 3 माह पूर्व पेंशन, ग्रेच्युटी और राशिकरण के भुगतान आदेश निर्गत हो जाएंगे। पेंशनर्स को अपनी प्रथम पेंशन के भुगतान के लिए कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी