BIG NEWS: देवरिया पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय चैन स्नैचर को पकड़ा, बचने के लिए करते थे ये काम

Deoria News : देवरिया की सलेमपुर थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 11 जुलाई को सोहनाग रोड पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से चैन स्नैचिंग के मामले में अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे सोने की एक चेन, 25700 रुपए कैश, 2 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया गया है।

देवरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र के सोहनाग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से कुछ अज्ञात चोरों ने एक महिला का चेन स्नैचिंग किया था। इस संबंध में वादी कुंदन कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी सोहनाग रोड थाना सलेमपुर जनपद देवरिया ने सलेमपुर पुलिस को शिकायत दी थी।

टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) के आदेश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण में पुलिस चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी। बुधवार, 13 जुलाई को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर की अगुवाई में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव और उनकी टीम ने दिग्धेश्वर नाथ मंदिर से मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल चालकों को गिरफ्तार किया।

बिहार के रहने वाले हैं
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम और पता पूछने पर अभय कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय तुलसी शर्मा निवासी अनवल थाना कोपा जिला छपरा और उत्तम कुमार चौधरी पुत्र उमाशंकर चौधरी निवासी कोझिया टड़वा थाना कोपा जिला छपरा, बिहार बताया।

नंबर प्लेट बदल देते थे
पुलिस को तलाशी में उनके पास से एक चेन, 25700 कैश, दो एंड्राइड मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई। इसके संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह छपरा- सिवान से चलकर देवरिया रेलवे स्टेशन के पास केपी होटल में रुके थे। वहीं से मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदलकर देवरिया शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

कबूल किया
आरोपियों ने बताया कि जो चेन पुलिस को बरामद हुई है, उसे 11 जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र के सोहनग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से एक महिला से स्नैचिंग की थी। ये रुपए एक अन्य छिनैती के सामान को बेचकर मिले हैं। सलेमपुर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं