Social Media : सपा नेता पूर्णेंदु तिवारी की फेसबुक आईडी हैक, वीडियो जारी कर दी ये जानकारी

Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और देवरिया जिले की बरहज सीट से पूर्व प्रत्याशी रहे पूर्णेन्दु तिवारी (Purendu Tiwari) की फेसबुक आईडी साइबर अपराधियों ने हैक कर ली है। पूर्णेंदु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। इस संबंध में उन्होंने थाना प्रभारी साइबर क्राइम हजरतगंज लखनऊ को शिकायती पत्र भी भेजा है।

विपक्षियों की साजिश है

वीडियो में पूर्णेंदु तिवारी ने कहा है कि शरारती तत्वों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली है। हैकर उनकी आईडी पर अनर्गल-भ्रामक पोस्ट और स्टोरी लगा रहे हैं। उन्होंने इसे विपक्षियों की साजिश करार दिया और कहा कि इस तरह के कृत्यों से उनकी आवाज नहीं दवाई जा सकती।

कार्रवाई करें

लखनऊ के हजरतगंज साइबर थाना प्रभारी को दिए शिकायती पत्र में सपा नेता ने कहा है कि वह बरहज विधानसभा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हैं। कुछ अराजक तत्वों ने मेरी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है और इस पर गलत पोस्ट लगा रहे हैं। कृपया मेरी फेसबुक आईडी को तत्काल प्रभाव से बंद कराएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी