BREAKING : यूपी के लाखों बटाईदार क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे धान, योगी आदित्यनाथ ने दिए ये आदेश

Uttar Pradesh : योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने धान की फसल बेचने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आज बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने अब बटाईदारों को भी धान बेचने का अधिकारी दिया है। सीएम योगी ने कृषि उत्पादन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा है कि इस संबंध में योजना बनाई जाए और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। योगी सरकार के इस फैसले से लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। पश्चिमी यूपी में धान की खरीद हो चुकी है। जबकि पूर्वी यूपी में 1 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। धान क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवथाएं बनी रहें, इसके लिए जिलाधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें। जनपदों में नोडल अधिकारी सक्रिय रहें। उन्होंने कृषि उत्पादन आयुक्त को आदेश देते हुए कहा, धान विक्रय के सम्बन्ध में मुख्य भू-स्वामी किसान के अलावा बटाईदारों को भी धान बेचने की सुविधा देने की प्रक्रिया पूरी की जाए। जल्द ही कृषि उत्पादन आयुक्त इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुये खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर नजर रखी जाए। खाद्य सामग्री में मिलावट की प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभावी कार्रवाई की जाये। उन्होंने जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिया। सीएम ने कहा कि खाद्य वस्तुओं के मूल्य नियंत्रित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाएं। सीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए पुलिस नियमित तौर पर फुट पेट्रोलिंग करे। उन्होंने पुलिस गश्त को सतत जारी रखने के निर्देश भी दिये।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी