देवरिया में 15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद : तुरंत होगा भुगतान, समर्थन मूल्य में हुई इतनी बढ़ोत्तरी

Deoria News : किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चली आ रही न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ खरीद की शुरूआत 15 मार्च, 2024 से की जा रही है।

शासन ने गेहूँ के समर्थन मूल्य पर गत वर्ष के मुकाबले 150 रूपये की वृद्धि करते हुये इस वर्ष समर्थन मूल्य को 2275 रुपये प्रति कुन्तल पर निर्धारित किया है। कृषकों को गेहूँ के कम दाम का उचित मूल्य दिलाने व अधिक से अधिक किसानों की खुशहाली को ध्यान में रखते हुय यह निर्णय लिये गये हैं।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनन्द द्वारा बताया गया है कि किसानों को खरीद के उपरान्त 72 घंटे के अन्दर ही गेहूँ का मूल्य उनके आधार से लिंक खाते में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

गेहूँ खरीद के लिये किसानों को https://fcs.up.data.gov.in/ पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। यह पंजीकरण किसी भी जनसुविधा केन्द्र व क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क करवाया जा सकता है। जिले में गेहूँ खरीद की तैयारियाँ चालू हैं। जिलाधिकारी द्वारा क्रय केन्द्रों का अनुमोदन कराया गया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं