देवरिया के सभी स्कूलों में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान : ग्राम सभाओं में निकली रैली, बच्चों ने दिया ये संदेश

Deoria News : जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी (स्वीप नोडल) प्रत्यूष पाण्डेय के निर्देशन में शनिवार को जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली एवं चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया ।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विशेष पुनरीक्षण तारीखों के प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित ग्राम सभा में रैली निकाली एवं बीएलओ तथा प्रधानाध्यापक के सहयोग से विद्यालयों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सामान्य जनमानस को मतदाता सूची में अपना नाम जांचने एवं नाम न होने की स्थिति में पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया। चुनाव पाठशाला में लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

ब्लॉक बैतालपुर में खंड शिक्षा अधिकारी जयराम पाल ने ब्लॉक रैली में उपस्थित जन समुदाय को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की बात करते हुए मतदान की शपथ दिलाई गई। देवरिया सदर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी, बरहज ब्लॉक में नवनीत चौबे, गौरी बाजार से प्रभात राय, भटनी से राजेश कुमार यादव, तरकुलवा से विजय कुमार ओझा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा की जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं है, उसके लिए विशेष पुनरीक्षण तारीख माननीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित की गई है, उन तारीखों पर अपने बीएलओ से संपर्क करके मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाने हेतु प्रेरित करें।

जनपद में चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों में जिला समन्वयक डॉक्टर आलोक पांडे, स्वीप कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ तिवारी, शिखर शिवम त्रिपाठी, केशव शाही, घनश्याम त्रिपाठी, प्रियंका यादव, राजन वर्मा, अवनीश मिश्रा, संगीता गुप्ता, अनुज पांडेय, मनीष मौर्य, मनीषा तिवारी आदि उपस्थित रहीं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान