देवरिया के इस गांव में शुरू हुआ कूड़ा निस्तारण केंद्र : डीएम एपी सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने किया उद्घाटन

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को सलेमपुर ब्लॉक के शामपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत साढ़े नौ लाख रुपये की लागत से निर्मित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र आरआरसी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा की अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनने से विभिन्न प्रकार के कूड़े का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से संभव होगा। इस केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक कचरा, प्लास्टिक कचरा, गीला एवं सूखा कचरा सहित विभिन्न प्रकार के धातुगत कचरे का संग्रहण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वह अपने घर से निकलने वाले विभिन्न प्रकार के कचरा अलग करके उक्त केंद्र पर पहुंचाए। इससे ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी।

इस अवसर पर एसडीएम श्याम मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्णकांत राय, ग्राम प्रधान मोहम्मद शफीउल्लाह खान सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं