Vibhajan Vibhishikha Smriti Diwas : सीएम योगी की अगुवाई में निकली मौन पद यात्रा, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लोक भवन से जीपीओ स्थित सरदार पटेल पार्क में स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक मौन पद यात्रा की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया।

पुष्प अर्पित किए

मुख्यमंत्री योगी ने सरदार पटेल पार्क में उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित अखिलेख प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इसके पश्चात सीएम ने जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ये रहे साथ

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब, निदेशक सूचना शिशिर, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान