खास खबर : यूपी का एक्सप्रेसवे नेटवर्क कई देशों से ज्यादा, दिल्ली से सिर्फ 6 घंटे में पहुंचें चित्रकूट, ऐसे जाल बिछा रही योगी सरकार

Uttar Pradesh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे, तो उत्तर प्रदेश में 1,225 किलोमीटर एक्सप्रेसवे का परिचालन नेटवर्क होगा। अन्य 1,974 किलोमीटर एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अगले कुछ वर्षों में यूपी में 3,200 किमी एक्सप्रेसवे होगा, दुनिया के कई देशों की तुलना में अधिक होगा।

उत्तर प्रदेश में 6 एक्सप्रेसवे अब तैयार हैं। पीएम 16 जुलाई को जालौन में नवीनतम 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले यूपी में –

-ग्रेटर नोएडा से आगरा यमुना एक्सप्रेसवे (165 किमी)

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (25 किमी)

-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (302 किमी)

-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (96 किमी) और

-लखनऊ से गाजीपुर (341 किमी) तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आम लोगों के लिए शुरू हो चुका है।

7 एक्सप्रेसवे का काम चल रहा है

उत्तर प्रदेश में कुल 1,974 किलोमीटर के 7 और एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन या अग्रिम योजना चरण में हैं।

-मेरठ से प्रयागराज (594 किमी) तक राज्य का सबसे लंबा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) तैयार हो रहा है। इसकी आधारशिला इस साल की शुरुआत में पीएम ने रखी है।

-गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (91 किमी)

-लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे (63 किमी)

-गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे (380 किमी)

-दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे (210 किमी)

-गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे (519 किमी) और

-गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे (117 किमी) का काम चल रहा है।

रोड नेटवर्क बढ़ाने पर जोर है

यूपी में इनमें से कुछ परियोजनाएं राज्य सरकार और अन्य केंद्र सरकार करा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में 3,200 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे नेटवर्क कई देशों की तुलना में अधिक होगा। योगी आदित्यनाथ सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि यूपी में रोड नेटवर्क को नई ऊंचा दी जाए। भाजपा के सत्ता में आने से पहले, राज्य में 70 वर्षों में केवल तीन एक्सप्रेसवे बनाए गए थे। कई एक्सप्रेसवे के साथ बनाए जा रहे औद्योगिक गलियारों से भी राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सब जुड़े हुए हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित करने पर भी काम किया है कि अधिकतम फास्ट-लिंक कनेक्टिविटी की अनुमति देने के लिए विभिन्न एक्सप्रेसवे एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उदाहरण के लिए, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway), यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) के माध्यम से दिल्ली से चित्रकूट तक की 630 किलोमीटर लंबी यात्रा को सिर्फ 6 घंटे में कवर कर सकते हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी