BREAKING : यूपी कैबिनेट ने देवरिया में मदनपुर और भलुअनी सहित यूपी में आधा दर्जन नगर पंचायतों के गठन को मंजूरी दी, देखें पूरी लिस्ट

Deoria news : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट (Yogi Adityanath Cabinet) ने आज कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई हैं। इसमें देवरिया जिले की नगर पंचायत मदनपुर और भलुअनी के गठन से संबंधित अंतिम अधिसूचना जारी करने के प्रस्ताव को अनुमोदन मिल गया है।

मंत्रिपरिषद ने –

-जनपद संतकबीर नगर में नगर पंचायत धर्मसिंहवा,

-जनपद बहराइच में नगर पंचायत रूपईडीहा

-जनपद देवरिया में नगर पंचायत मदनपुर एवं नगर पंचायत भलुअनी

-जनपद फर्रुखाबाद में नगर पंचायत खिमसेपुर तथा

-जनपद रायबरेली में नगर पंचायत शिवगढ़ के गठन सम्बन्धी अन्तिम अधिसूचना निर्गत किए जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

अधिकृत किया गया

इन नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना निर्गत होने के उपरान्त यदि कोई त्रुटि परिलक्षित होती है, तो उसे आवश्यकतानुसार संशोधित या परिमार्जित किए जाने के लिए नगर विकास मंत्री को अधिकृत किया गया है।

रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

इन नगर पंचायतों के गठन के फलस्वरूप इनकी सीमा में सम्मिलित होने वाले गांवों के निवासियों को पेयजल, लाइट, सड़क, नाली आदि की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। गांवों का उत्तरोत्तर विकास होगा। क्षेत्र में होने वाले सुनियोजित विकास से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

66 गांव शामिल होंगे

साथ ही मंत्रिपरिषद ने जनपद आजमगढ़ की नगर पंचायत बिलरियागंज की सीमा में 66 ग्रामों को सम्मिलित कर उसका सीमा विस्तार करने तथा उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने सम्बन्धी अधिसूचना निर्गत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। अधिसूचना की अन्तर्वस्तु में संशोधन या परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता होने पर आवश्यक सुसंगत संशोधन परिवर्तन के लिए नगर विकास मंत्री को अधिकृत किया गया है।

विकास होगा

नगर पंचायत बिलरियागंज का सीमा विस्तार कर उसे तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में उच्चीकृत करने के फलस्वरूप इसकी सीमा में सम्मिलित होने वाले गांवों के जनमानस को व्यावसायिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, यातायात, सफाई व अन्य नागरिक सुविधाएं मिलेंगी तथा उनकी जीवन शैली की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी। ग्रामीण क्षेत्र के नगरीकरण से रोजगार सृजन की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी