Deoria news : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के 72वें जन्मदिन के मौके पर देवरिया में अग्रवाल महासभा (Agarwal Mahasabha Deoria) और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society Deoria) ने मिलकर शहर के महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन में रक्तदान शिविर लगाया।
इसका उद्घाटन जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने किया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश झा (Dr Rajesh Jha) और नगर पालिका देवरिया की अध्यक्ष अलका सिंह (Alka Singh BJP) ने भी मौजूदगी दर्ज कराई।
सुबह शुरू हुआ कैंप
सुबह 9:30 बजे से रक्तदान शुरू हुआ और उसी वक्त से रक्तदान करने वाले कर्मयोगी शिविर में आने लगे थे। हालांकि बारिश की वजह से बार-बार व्यवधान हुआ, लेकिन लोगों का जोश कम नहीं हुआ।
55 लोगों ने दिया ब्लड
कैलाशी देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक के डॉक्टर एससी श्रीवास्तव, मनोज मद्धेशिया, समीर अंसारी, खुशबू चौरसिया और नितेश के निरीक्षण में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम शाम 5:00 बजे तक चला। जानकारी के मुताबिक आज करीब 55 लोगों ने इस डोनेशन कैंप में खून देकर जिम्मेदारी निभाई और अन्य लोगों को भी प्रेरित किया।
अग्रवाल महासभा ने किया आयोजन
इस कैंप में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, मंत्री आनंद अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नवनीत अग्रवाल, शिव, विनय भगत, गिरधारी लाल जी अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, राकेश गढ़िया, गौरव गोयल, आशीष कनोडिया और विष्णु अग्रवाल मौजूद रहे।
ये रहे मौजूद
वही रेड क्रॉस सोसाइटी के उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेंद्र शाही, उपेंद्र यादव, नागेंद्र चौहान, परमेश्वर जोशी और मारवाड़ी युवा मंच से कन्हैया खेतान, कन्हैया सजगढ़िया, विष्णु भगत, मयंक, सुब्रत केडिया, अमर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, खुशबू, सुमित मित्तल, सरिता केडिया, उपेंद्र शाही, उपेंद्र नाथ त्रिपाठी, राजेंद्र जायसवाल, जावेद अहमद और वंश राज पांडे उपस्थित रहे।
इन्होंने निभाई जिम्मेदारी
राधा दरबार से रेनू अग्रवाल, महिला जागृति मंच से चारू मरोदिया, भावना सिंहा, मीनू झुनझुनवाला और विवेक कमानी उपस्थित रहे। इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में महिला दादी परिवार ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।