UP Panchayat Sahayak : हजारों पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण आज से शुरू, पहले चरण में इन जिलों को मिला मौका

Uttar Pradesh : योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Government) सरकार ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने और उन्हें तकनीक से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है। ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने एवं जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं सहज एवं त्वरित गति से पहुंचाने के लिए हर गांव में पंचायत सहायक (Panchayat Sahayak) को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

राज्य सरकार के इस निर्णय के क्रम में अब तक 28483 पंचायत सहायक, एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर (Data Entry Operator) का चयन हो चुका है। ग्राम पंचायत से इन सभी का अनुबन्ध पूर्ण कर लिया गया है। अब इनका प्रारम्भिक प्रशिक्षण आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी निदेशक पंचायतीराज राजकुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत सहायकों को सामान्य व तकनीकी प्रशिक्षण पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), उप्र द्वारा प्रदान किया जायेगा। इस प्रशिक्षण में बिल एण्ड मिलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन द्वारा वित्त पोषित संस्था सेन्टर फॉर केटेलाइजिंग चेंज (सी3) भी सहयोग दे रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), लोहिया भवन, लखनऊ में सर्वप्रथम बरेली, झांसी, आजमगढ़ एवं बस्ती मण्डलों के जनपदों के 3213 पंचायत सहायकों का आवासीय प्रशिक्षण 27 अक्टूबर, 2021 से प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन 190 पंचायत सहायक प्रशिक्षण लेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी