UP Election-2022 : चुनाव आयोग ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर लगाया प्रतिबंध, Viral Video पर हुआ एक्शन, देखें Video

Mau News : वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के अगले 24 घंटे तक प्रचार पर रोक लगा दी है। अब्बास ने 3 मार्च को मऊ की एक जनसभा में विवादित बयान दिया था। इसमें उन्होंने अफसरशाही को धमकाते हुए कहा था कि उन सबका हिसाब होगा। उसके बाद ही उनके तबादले होंगे।

वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन के मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर को उन पर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई थी। इस पर एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने अगले 24 घंटे तक उनके प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हिसाब होगा
वायरल वीडियो में अब्बास ने कहा था, “मैंने पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को कह दिया है। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनने के बाद अफसरों का ट्रांसफर और पोस्टिंग 6 महीने तक नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों को अपना हिसाब-किताब चुकाना होगा। उसके बाद ही उनके ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर मुहर लगेगी।”

मामला दर्ज हुआ
मऊ पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। मऊ के एसपी सुशील घूले ने बताया, “वायरल वीडियो के आधार पर हमने मऊ सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के खिलाफ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसकी एक रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी गई है, ताकि वह इस पर उचित कार्रवाई करें।”

आखिरी चरण का मतदान बाकी
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party), समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) के समर्थक अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। राज्य में 6 चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। आखिरी और सातवें चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी