Uttar Pradesh : प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के सातवें और अंतिम चरण में 54 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मार्च, 2022 को मतदान होगा। 383-चकिया (अजा) (जनपद-चन्दौली) तथा 401-राबर्ट्सगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (अजजा) (जनपद-सोनभद्र) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 4.00 बजे तक चलेगा। शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक चलेगा। ये विधानसभा क्षेत्र 9 जनपदों आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र में अवस्थित हैं।
विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए होने वाले सप्तम चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.09 करोड़ पुरूष, 97.08 लाख महिला तथा 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। जो मतदाता 383-चकिया (अजा) (जनपद-चन्दौली) तथा 401-राबटर्सगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (अजजा) (जनपद-सोनभद्र) विधान सभा क्षेत्रों में सायं 4.00 बजे तक मतदेय स्थल पर होंगे। वे भी अपना मत डाल सकेंगे। शेष 51 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में जहॉं मतदान का समय प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक है, वहॉं जो मतदाता सायं 6ः00 बजे तक मतदेय स्थलों पर रहेंगे, वे भी मत डाल सकेंगे।
613 उम्मीदवार मैदान में
सातवें चरण के निर्वाचन में कुल 54 विधान सभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। चुनाव में कुल 23614 मतदेय स्थल तथा 12210 मतदान केन्द्र हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।
अफसर संभाल रहे जिम्मेदारी
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1621 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 195 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2796 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे।
10 हजार वाहन तैनात
चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5510 भारी वाहन, 4521 हल्के वाहन तथा 104058 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं। चुनाव में सभी 23614 मतदेय स्थलों हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है एवं सभी जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके।
548 आदर्श मतदान केंद्र बने हैं
अंतिम चरण में कुल 548 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 81 समस्त महिलाकर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया के माध्यम से प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किये जाने की अपील की गई है।