यूपी : कैराना के पीड़ित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री, अराजक तत्वों से निपटने के लिए दिया यह मंत्र

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को शामली के कैराना में पलायन के बाद वापस लौटे परिवारों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की। उन्होंने सरकार से दी जा रही सहायता एवं उनकी आर्थिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि गलत चीजों के खिलाफ सभी को खड़ा होना होगा। सभी लोग मिलकर के ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ लड़ेंगे, तो ये बेनकाब होंगे। इन तत्वों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जा सकेगी। प्रदेश सरकार अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ भोजन भी किया। सीएम ने कहा कि आज किसी को भी डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। यह अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का वक्त है। जब हम गलत व्यक्ति से घबराते हैं, तो उसका दुस्साहस बढ़ता है। निर्दोष लोगों को प्रताड़ित करने की मंशा के साथ उतनी तेजी से आगे बढ़ता है। जब उसका प्रतिरोध होता है, तब उसकी हिम्मत नहीं होती है कि वह कुछ कर सके।

सभी को मिल रहा है लाभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात की। सीएम ने कहा कि कैराना कस्बा कभी देश के प्रमुख औद्योगिक गतिविधियों के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत एवं उसके प्रमुख घराने का केन्द्र बिन्दु माना जाता था। उन्होंने वर्ष 2017 से पूर्व, राजनीतिक अपराधीकरण के शिकार हुए कुछ पीड़ित परिवारों के साथ संवाद किया। सीएम ने आगे कहा, प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र के साथ शासन की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा है। अपराध एवं अपराधियों के प्रति कठोरतम कार्रवाई भी की जा रही है।

गतिविधियों को बढ़ा सकें

उन्होंने कहा कि इस कस्बे के सभी लोग बेझिझक अपने पूर्वजों की भूमि पर निवास करें। जिससे यहां की विरासत को संरक्षण मिले और व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ें। पूर्ववर्ती सरकार के समय जिन परिवारों को क्षति पहुंचायी गयी थी, उन पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार मुआवजा देगी। जिससे वे लोग फिर से अपने व्यवसाय व अन्य गतिविधियों को बढ़ा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में वर्तमान सरकार के कार्यभार ग्रहण किए जाने के बाद अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर कार्रवाई प्रारम्भ की गई। तब से सभी परिवार अपने को सुरक्षित महसूस करके कैराना वापस आ रहे हैं। प्रदेश सरकार यहां पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस चौकी के सुदृढ़ीकरण का काम पहले ही पूरा कर चुकी है।

वापस लौटे हैं परिवार

उन्होंने कहा कि कैराना से पलायन किए हुए ज्यादातर परिवार वापस आ चुके हैं। उनमें एक विश्वास जगा है। वर्तमान सरकार ने सभी परिवारों को आश्वस्त किया कि कैराना कस्बे में अब आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगा है। यहां पर तेजी से विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण किया गया है। औद्योगिक इकाइयों का पुनर्गठन करने के साथ-साथ नई इकाइयां भी स्थापित की जा रही हैं। औद्योगिक विकास एवं निवेश की सम्भावनाओं को देखते हुए बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। इस अवसर पर गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा, विधान परिषद सदस्य स्वतंत्रदेव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं