Kushinagar News : कुशीनगर जिले की रहने वाली प्रगति राय ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की साल 2023 की दसवीं परीक्षा में 93% अंक हासिल कर परिजनों और गुरुजनों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रगति की इस उपलब्धि पर परिजन खुश हैं। शिक्षक उसे बधाई दे रहे हैं।
जनपद के मैना देवी इंटर कॉलेज रामबर बुजुर्ग की दसवीं की छात्रा प्रगति राय नकहनी गांव की निवासी है। प्रगति ने यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूर्णांक 600 में से 558 अंक (93%) हासिल किया है। अपनी बड़ी संतान की इस उपलब्धि से पिता मार्कंडेय राय और माता नीरज राय बेहद उत्साहित हैं।
पिता मार्कंडेय राय ने बताया कि प्रगति बचपन से ही पढ़ाई में रुचि लेती है। बेटी की इस कामयाबी पर गांव के लोग भी खुशी मना रहे हैं। बताते चलें कि मंगलवार दोपहर में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 89.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि 12वीं में 75.52 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
सीएम ने हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और मेधा से इन परीक्षाओं के टॉपर के रूप में अपना नाम दर्ज किया है।
उन्होंने कहा कि हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस साल के यूपी बोर्ड के आंकड़े –
कुल परीक्षा केंद्रः 8753
राजकीय विद्यालयः 540
अशासकीय सहायता प्राप्तः 3523
स्ववित्त पोषितः 4690
पंजीकृत परीक्षार्थी
कुल छात्रः 5885745
बालकः 3246780
बालिकाएंः 2638965
हाईस्कूल में परीक्षार्थी
कुल छात्रः 3116487
बालकः 1698346
बालिकाएंः 1418141
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी
कुल छात्रः 2769258
बालकः 1548434
बालिकाएंः 1220824
पंजीकृत परीक्षार्थी
कुल छात्रः 5885745
संस्थागतः 5692939
व्यक्तिगतः 192806
हाईस्कूल कुल छात्रः 3116487
संस्थागतः 3106185
व्यक्तिगतः 10302
इंटरमीडियट कुल छात्रः 2769258
संस्थागतः 2586754
व्यक्तिगतः 182504