Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2023 परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। छात्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
कार्यालय सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षा फल 25 अप्रैल 2023 को अपराह्न में 1:30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।
कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सभी छात्र अपना रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं।
इस साल, 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे। इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वी परीक्षा छोड़ी है। कुल 4,31,571 छात्रों में से कक्षा 10वीं के 2,08,953 छात्रों और 12वीं क्लास के 2,22,618 छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।
इस साल के आंकड़े –
कुल परीक्षा केंद्रः 8753
राजकीय विद्यालयः 540
अशासकीय सहायता प्राप्तः 3523
स्ववित्त पोषितः 4690
पंजीकृत परीक्षार्थी
कुल छात्रः 5885745
बालकः 3246780
बालिकाएंः 2638965
हाईस्कूल में परीक्षार्थी
कुल छात्रः 3116487
बालकः 1698346
बालिकाएंः 1418141
इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी
कुल छात्रः 2769258
बालकः 1548434
बालिकाएंः 1220824
पंजीकृत परीक्षार्थी
कुल छात्रः 5885745
संस्थागतः 5692939
व्यक्तिगतः 192806
हाईस्कूल कुल छात्रः 3116487
संस्थागतः 3106185
व्यक्तिगतः 10302
इंटरमीडियट कुल छात्रः 2769258
संस्थागतः 2586754
व्यक्तिगतः 182504