UP Board Result : जून के दूसरे हफ्ते में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें माध्यमिक शिक्षा परिषद की पूरी तैयारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Uttar Pradesh : यूपी बोर्ड (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 75 फ़ीसदी से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज जून के दूसरे हफ्ते में परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। बोर्ड की तरफ से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में इस बात की जानकारी दी गई है।

फिलहाल राज्य के 271 केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं की सवा दो करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है। बोर्ड की तरफ से केंद्र प्रभारियों को निर्देश भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि शनिवार तक सभी कॉपियां जांची जाएं। अगर इसमें कोई समस्या आती है, तो अतिरिक्त एक्सपर्ट की व्यवस्था कर कॉपी जांच की प्रक्रिया को तय समय के भीतर पूरा किया जाए।

अंक अपलोड किए जा रहे

दूसरी तरफ रिजल्ट तैयार करने का काम भी शुरू हो चुका है। कॉपियों के मूल्यांकन के बाद परीक्षार्थियों के अंक अपलोड किए जा रहे हैं। सभी स्कूलों से प्रैक्टिकल के नंबर मांग लिए गए हैं। बोर्ड ने हाईस्कूल के इंटरनल एसेसमेंट और इंटरमीडिएट के शारीरिक शिक्षा और खेल विषय के प्राप्तांकों को पहले ही मंगा लिया है। बताते चलें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 4775749 परीक्षा में शामिल हुए।

मांगी ये जानकारी

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षाओं से वंचित छात्रों की लिस्ट भी मांगी है। उन्होंने 4 मई को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में पत्र भेजा है। इसके लिए बोर्ड का पोर्टल गुरुवार को खोल दिया गया है। शुक्रवार की रात 12:00 बजे तक छूटे हुए परीक्षार्थियों की विद्यालयवार और विषयवार संख्या अपलोड की जाएगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी