CUET : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए टेस्ट की आखिरी तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन

UGC

New Delhi : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (Common University Entrance Exam – CUET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 मई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission – UGC) की तरफ से यह जानकारी दी गई।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘‘हम कॉमन विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 22 मई तक बढ़ा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि इससे छात्रों को सीयूईटी के लिए आवेदन करने का अतिरिक्त अवसर प्राप्त हो सकेगा।”

22 मई तक करें आवेदन
नई तिथियों के मुताबिक सीयूईटी के लिये ऑनलाइन आवेदन करने एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 है। ऑनलाइन आवेदन 22 मई की शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। जबकि रात 11:50 बजे तक परीक्षार्थी फीस का भुगतान कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिये 25 मई से 31 मई तक मौका दिया जायेगा ।

एनटीए आयोजित कराएगा
इससे पहले सीयूईटी के लिये आवेदन 6 मई तक किया जा सकता था। केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिये कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम (सीयूईटी) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) आयोजित कर रही है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ पर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान