अच्छी खबर : आईईटी लखनऊ को यूजीसी से बड़ी राहत मिली, शैक्षणिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

Uttar Pradesh : डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ (IIT Lucknow) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant Commission) ने 5 वर्षों के लिए शैक्षिक स्वायत्तता प्रदान कर दी है|

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से आज, सोमवार को जारी पत्र के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुयी है| बताते चलें कि आईईटी, लखनऊ की शैक्षिक स्वायत्तता विगत दो वर्षों से स्थगित चल रही थी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उसे भी निरंतरता प्रदान की है|

यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया, आईईटी लखनऊ में गुणवत्तापूर्ण प्राविधिक शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया जा रहा है।  भरपूर प्रयास करके संस्थान में छात्र-शिक्षक अनुपात को मानक के अनुसार लाया गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान की पांच ब्रांचों को एनबीए से एक्रीडिएशन प्राप्त है। 

यूजीसी के विस्तृत मानकों की पूर्ति के लिए विगत कुछ माह में किये गए प्रयासों का नतीजा है कि आज संस्थान ने यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने कहा, यह हर्ष का विषय है कि 2018-19 से लंबित शैक्षिक स्वायत्तता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा प्रदान की गयी है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देखते हुए शैक्षिक स्वायत्तता का महत्व बहुत अधिक है। एकेटीयू, लखनऊ के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान