रेल अपडेट : दुर्ग एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें इन तिथियों पर रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई ये वजह

Gorakhpur News : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ उत्पातियों के उत्पात के चलते देश भर में 500 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। उत्तर – पूर्व रेलवे गोरखपुर ने भी दर्जन भर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। खासकर बिहार से आने-जाने वाली रेलगाड़ियों के संचालन को निरस्त किया गया है।

उत्तर-पूर्व रेलवे मुख्यालय गोरखपुर से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर मंडल के अनूपपुर – अमलाई खण्ड पर तीसरी लाइन के कमीशनिंग के कारण बरौनी से 19 – 26 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी – गोंडिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोंडिया से 20 – 27 जून, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 15232 गोंडिया – बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

इसी प्रोजेक्ट की वजह से दुर्ग से 22 एवं 24 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग – नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जबकि नौतनवा से 24 एवं 26 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

नुकसान हो रहा है

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में पूरा देश पिछले 4 दिनों से जल रहा है। खासतौर पर भारतीय रेलवे की संपत्ति को शरारती और उपद्रवी तत्व निशाना बना रहे हैं। ट्रेनों को आग लगाई जा रही है। अराजक तत्व रेलवे ट्रैक बाधित कर रहे हैं। स्टेशनों पर तोड़फोड़ की जा रही है।

500 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

रेलवे को हो रही भारी क्षति को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने 181 मेल एक्सप्रेस और 348 पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी है। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से अभी रद्द हैं। कोई भी डायवर्ट ट्रेन नहीं है। इस तरह फिलहाल 529 ट्रेनें निरस्त हुई हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी