अमृत महोत्सव : डूडा कार्यालय परिसर देवरिया में खुला तिरंगा वितरण केन्द्र, झंडा खरीदने उमड़े लोग

Deoria News : हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने एवं नागरिकों तक झण्डे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित झंडों के वितरण के लिए डूडा कार्यालय परिसर में एक झण्डा वितरण डेस्क की स्थापना की गई है।

मनोबल बढ़ाया

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुंवर पंकज ने गुरुवार को इस झण्डा वितरण केन्द्र का उद्घाटन किया और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से वार्ता करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को झंडा उपलब्ध कराने का आह्वान किया।

10 हजार झंडों का वितरण हो चुका

परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि डूडा से गठित एसएचजी विभिन्न प्रकार के झंडों का निर्माण कर रहा है। इनमें मुख्यतः झंडे कॉटन एवं पॉलिस्टर के 30X20 एवं 60×40 आकार के हैं, जिनका मूल्य 25 से लेकर 500 रुपये तक है। जनपद में अब तक शहरी स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित 10000 झंडों का निर्माण एवं वितरण किया जा चुका है।

ये रहे शामिल

डूडा के शहर मिशन प्रबंधक अनूप शुक्ला, सिविल इंजीनियर प्रभात कुमार, सामुदायिक आयोजक आदित्य सिंह एवं जिला समन्वयक धनंजय मल्ल के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों से प्रीति वर्मा, सीमा जायसवाल, अंजली श्रीवास्तव, शबाना इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी