BIG NEWS : देवरिया में अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी, पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, जानें पूरा मामला

Deoria News : देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) की अगुवाई में पुलिस (Deoria Police) अपराधियों के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है। उनकी गिरफ्तारी से लेकर संपत्ति कुर्की तक में तेजी आई है। इसी क्रम में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने वाले अपहरण के एक आरोपी की अचल सम्पत्ति कुर्क होगी।

फरार चल रहा है

जानकारी के मुताबिक जनपद के रुद्रपुर के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी राजेश चौहान पुत्र रामदास चौहान के खिलाफ रुद्रपुर में मुकदमा अपराध संख्या 114/2019 में धारा 363 व 366 में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद से ही राजेश फरार चल रहा है।

नोटिस चस्पा कराया

उसकी फरारी को ध्यान में रखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धारा 82 के तहत नोटिस जारी किया। रामलक्षन चौकी इंचार्ज राधेश्याम चौधरी ने बुधवार को गांव में मुनादी कराने के बाद फरार आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा करा दिया।

चर्चा तेज हुई

उन्होंने कहा कि अगर राजेश चौहान 28 दिन के अन्दर न्यायालय में हाजिर नहीं होता है, तो उसकी अचल सम्पत्ति कुर्क करके जब्त कर ली जाएगी। इसके बाद से ही गांव और इलाके में लोग एक बार फिर सालों पुराने इस मामले की चर्चा कर रहे हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी