खुशखबरी : देवरिया के हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, 6 जून से शुरू हो रहा ये ट्रेनिंग कोर्स, जल्दी करें आवेदन

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar Singh) ने बताया कि सोलर इंडस्ट्री में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए यूपी नेडा 6 जून से सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कोर्स शुरू करने जा रहा है। युवाओं को सोलर स्ट्रीट लाइट, लालटेन, कुकर, सोलर वाटर हीटर, सोलर पम्प, सोलर पैनल बनाना और इनकी मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जायेगा। सोलर पावर प्लांट लगाने व रखरखाव की बारिकियां भी बताई जाएंगी। 

यूपी नेडा के परियोजना प्रभारी गोविन्द तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए प्रशिक्षण अवधि 6 दिन है। पॉलीटेक्निक एवं आईटीआई डिप्लोमाधारकों को 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्रों के हर बैच में 30 युवा होगें, पॉलीटेक्निक डिप्लोमाधारकों व आईटीआई के कोर्स करने वालों के हर बैच में 27 छात्र-छात्राएं शामिल होगें।

6 जून से शुरू होगा बैच

हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्रों के लिए यूपी नेडा प्रशिक्षण केन्द्र घोसी, मऊ केन्द्र में सूर्य मित्र प्रशिक्षण संचालित होगा। इसका पहला बैच 6 जून से 11 जून 2022, दूसरा बैच 20 जून से 25 जून 2022 तथा तीसरा बैच 04 जुलाई से 09 जुलाई 2022 से शुरू होगा। डिप्लोमा एवं आईटीआई धारकों को लखनऊ के चिनहट प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसके प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 6 बैच का चयन कर प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। प्रथम बैच माह जून 2022 से प्रारम्भ किया जाना सम्भावित है।

ऐसे होगा चयन

प्रतिभागियों का चयन प्रथम आगत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। 18 से 35 वर्ष उम्र के इच्छुक अभ्यार्थी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए मोबाइल एवं व्हॉट्सएप नंबर 8004949089 व ईमेल hochinhat@rediffmail.com पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदक को 500 रुपये डीडी या फिर नगद भुगतान करना होगा। पंजीकरण शुल्क प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर आवेदक को वापस कर दिया जाएगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी