किसान जितने सशक्त होंगे, नया भारत उतना ही समृद्ध होगा : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार, 10 अप्रैल को देश के किसानों को याद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) से जुड़े कई तथ्य साझा किए। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि से देश के किसानों को मिलने वाली राहत के बारे में अपने अनुभव बांटे।

ट्विटर पर किसान भाइयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।”

11.3 करोड़ किसानों तक पहुंचा
तथ्य साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 11.3 करोड़ किसानों के खाते में 1.82 लाख करोड़ रुपए पहुंच गए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सभी किसानों के लिए 6000 रुपये की सालाना मदद की जा रही है। महामारी के दौरान 1.30 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई थी। इससे छोटे किसानों को लाभ पहुंचा था।

खजाना खोला गया
उन्होंने आगे कहा, “कृषि संबंधित आधारभूत ढांचे के विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपए की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 11632 प्रोजेक्ट के लिए 8585 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। किसानों की सहूलियत के लिए देश भर की मंडियों का डिजिटल एकीकरण किया जा रहा है। इस पर अब तक 1.73 करोड़ किसानों का पंजीकरण हो चुका है। ई-नाम प्लेटफार्म पर 1.87 करोड रुपए का व्यापार हुआ है।”

संबल बनी है
निधि के बारे में उन्होंने लिखा, “पीएम किसान सम्मान निधि भारत के किसानों का बहुत बड़ा संबल बनी है। हर बार हर किस्त समय से। हर साल हजारों करोड़ रुपए का ट्रांसफर बिना किसी बिचौलिए के, बिना किसी कमीशन के। पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि भारत में ऐसा भी हो सकता है। छोटे किसान इस राशि में से अच्छी क्वालिटी के बीच खरीद रहे हैं। अच्छी खाद और उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी