दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट डेमो फ्लाइट में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद वायुसेना ने कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की है।
दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट एक डेमो उड़ान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा अल मकतूम एयरपोर्ट पर हुआ, जब शुक्रवार को दुबई समयानुसार दोपहर 2:10 बजे (भारतीय समयानुसार 3:40 बजे) विमान अचानक गिरकर आग की लपटों में घिर गया। धमाके के तुरंत बाद आसमान में काले धुएं का बड़ा गुबार उठता देखा गया।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पायलट समय रहते खुद को सुरक्षित बाहर निकाल पाया या नहीं। घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है।
यह तेजस जेट की दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने पर एक तेजस विमान क्रैश हो गया था।