G20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका रवाना : तीन अहम सत्रों में रखेंगे भारत का दृष्टिकोण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में हो रहे 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए। वे तीन महत्वपूर्ण सत्रों को संबोधित करेंगे, जिनमें आर्थिक विकास, जलवायु और आपदा प्रबंधन, तथा सभी के लिए न्यायपूर्ण भविष्य जैसे मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए, जहाँ 21 से 23 नवंबर तक होने वाले 20वें जी-20 शिखर सम्मेलन में वे हिस्सा लेंगे। यह लगातार चौथी बार है जब जी-20 सम्मेलन किसी विकासशील देश में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दुनिया के कई प्रमुख नेता भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री इस मंच पर भारत की सोच और नीतियों को दुनिया के सामने रखेंगे।

पीएम मोदी तीन सत्रों को संबोधित कर सकते हैं
मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी तीन अहम सत्रों में भाषण देंगे।
• पहला सत्र समावेशी और सतत आर्थिक विकास पर केंद्रित होगा, ताकि विकास में कोई पीछे न रह जाए।
• दूसरा सत्र एक बदलती दुनिया में जी-20 की भूमिका पर होगा, जिसमें आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन और वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
• तीसरा सत्र सभी के लिए न्यायपूर्ण और बेहतर भविष्य के विषय पर आधारित होगा।

इन तीनों सत्रों में प्रधानमंत्री मोदी भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे।

Related posts

G20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने दिए तीन बड़े वैश्विक प्रस्ताव, अफ्रीका-भारत साझेदारी पर दिया जोर

योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश : सभी जिलों में अवैध घुसपैठ पर तुरंत होगी कार्रवाई

बस्ती में शादी के 7 दिन बाद दूल्हे की हत्या, पत्नी और प्रेमी की साजिश का सनसनीखेज खुलासा