पुरानी पेंशन बहाली मामला: सुप्रीम कोर्ट ने करोड़ों कर्मचारियों को दी राहत, केंद्र सरकार की दलील नकारी

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पुरानी पेंशन बहाली के मामले में भारत सरकार को बड़ा झटका देते हुए कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। लंबे समय से इस मामले की सुनवाई चल रही थी और दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश कर रहे थे। आज सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने कर्मचारियों के पक्ष में अपना फैसला सुनाया और उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम से लाभ दिए जाने का आदेश दिया।

पुरानी पेंशन बहाली के केस में आज NPS कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय में शानदार जीत हासिल हुई। सर्वोच्च न्यायालय ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम के हक में फैसला सुनाया। पुरानी पेन्शन के पक्ष व विपक्ष में क्रमशः कर्मचारियों व भारत सरकार का पक्ष सुनते हुए सर्वोच्च न्यायालय इस निष्कर्ष पहुंचा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है।

लागू करे सरकार
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि 1 अप्रैल, 2004 से पुरानी पेंशन को जिस आधार पर रद्द कर सरकार ने NPS को लागू किया था, वो गलत था। कर्मचारियों को उनकी नियुक्ति की तिथि से पुरानी पेंशन के सभी लाभ दिए जाएं। न्यायालय ने भारत सरकार की नई पेंशन योजना के पक्ष में दी गयी सभी दलीलें व पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने में वित्तीय व्यवस्था के सभी तर्को को नकार दिया।

इंतजार कर रहे थे
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से कर्मचारी संगठन और संघ पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे थे। जबकि भारत सरकार पुरानी पेंशन योजना की बहाली में असमर्थता जता रही थी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं