अवसर : 9-12 तक के विद्यार्थियों को मिलेगा पीएम स्कॉलरशिप अवार्ड, 11 सितंबर तक करें आवेदन, इसी महीने होगी परीक्षा

Deoria news : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि पीएम यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम योजनान्तर्गत ओबीसी एवं अन्य वर्ग के कक्षा 9, 10, 11 और 12 में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक छात्रों के अभिभावकों की वार्षिक आय रुपए 2.50 लाख से अधिक न हो एवं उनकी संस्था वेबसाइट https://yet.nta.ac.in पर लिस्टेड हो को इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जानी है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र / छात्राओं के पास वैध मोबाइल नम्बर के साथ आधार नम्बर तथा आधार नम्बर से जुड़ा बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन 11 सितंबर तक किया जा सकता है तथा आवेदन में हुए किसी प्रकार त्रुटि सुधार 12 सितंबर से 14 सितंबर तक किया जायेगा।

परीक्षा का प्रवेश पत्र 20 सितंबर को वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। परीक्षा की तिथि 25 सितंबर, रविवार को निर्धारित है। उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि उपरोक्तानुसार प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी