Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कान्त राय ने बताया कि पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में समस्त वर्गों की छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के लिए समय-सारणी जारी कर दी गयी है। छात्र इसे http://scholarship.up.gov.in/ पोर्टल पर भी देख सकते हैं।
जारी समय सारणी के अनुसार –
-पूर्वदशम संस्थाओं के लिए मास्टर डाटा अपडेशन की अन्तिम तिथि 16 अगस्त, 2022 तथा
-दशमोत्तर कक्षाओं के लिए मास्टर डाटा अपडेशन की अन्तिम तिथि 22 अगस्त, 2022 तक है।
छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन के लिए –
-पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए अन्तिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 तक तथा
-दशमोत्तर कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन के लिए अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2022 तक है।
ये है जरूरी
छात्रवृत्ति आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं के शैक्षिक योग्यता से सम्बिन्ध प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा आधार से लिंक एवं डीबीटी इनेबल बैंक खाता, आय एवं जाति प्रमाण पत्र, वैध मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी आवश्यक है।
इन दस्तावेजों के साथ छात्र-छात्राएं बेवसाइट http://Scholarship.up.gov.in/ पर निर्धारित अन्तिम तिथि का इन्तजार न करते हुए अपना आवेदन पूर्ण कर लें। अन्तिम समय बेवसाइट पर ज्यादा लोड होने पर बेवसाइट स्लो हो जाती है और आवेदन करने में कठिनाई उत्पन्न होती है। वर्तमान में छात्रवृत्ति की बेबसाइट सुचारू रूप से चल रही है।
दिशानिर्देश का अनुपालन करें
उन्होंने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को अवगत कराया है कि इस टाइम टेबल के अनुसार प्रक्रिया सुनिश्चित करें। साथ ही छात्र-छात्राओं को भी अवगत कराया है कि वह छात्रवृत्ति के लिए आवेदन से पूर्व छात्रवृत्ति बेवसाइट पर दिये गये दिशानिर्देश का अनुपालन करें।