Deoria News : सीडीओ ने लंबित रिट याचिकाओं की समीक्षा की, इन विभागों में पेंडिंग हैं प्रकरण, अवमानना हुई तो होगी कड़ी कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास विभाग में लम्बित सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और अन्य न्यायालयों में लम्बित रिट याचिकाओं की आज समीक्षा की गयी। इसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारी (विकास विभाग) उपस्थित थे।

समीक्षा में उपायुक्त श्रम रोजगार देवरिया कार्यालय में 02 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन दाखिल करने के लिए लम्बित हैं। जिला विकास कार्यालय, देवरिया में 01 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के लिए लम्बित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी, देवरिया कार्यालय में 02 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के लिए लम्बित हैं।

यहां लंबित हैं
जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया कार्यालय में 02 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के लिए लम्बित है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया में 01 प्रकरण इन्स्ट्रक्शन दाखिल करने के लिए लम्बित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया कार्यालय में 01 प्रकरण प्रत्यावेदन निस्तारण के लिए कार्यालय स्तर पर लम्बित है एवं 05 प्रकरण प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने के लिए लम्बित है। जिला विद्यालय निरीक्षक, देवरिया कार्यालय में 06 प्रकरण में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया गतिमान है।

कठोर कार्रवाई की जायेगी
इससे संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने कार्यालय स्तर पर लम्बित रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करायें, जिससे अवमानना की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। यदि किसी भी विभाग में न्यायालय की अवमानना की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी