देवरिया में झूले से गिर कर सातवीं के छात्र की मौत : डीएम ने जांच के लिए गठित की कमेटी, जानें पूरा मामला

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर देवरिया के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत एक छात्र की असामयिक मृत्यु होने की दुःखद घटना संज्ञान में आई है।

इस घटना के कारणों की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जिसमें सीओ सदर एवं बीएसए अन्य सदस्य होंगे। समिति तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने जनपद में मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश भी दिया है।

दरअसल मंगलवार की दोपहर शहर के राघव नगर स्थित स्कॉलर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में झूला झूलते समय गिरने से 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद स्कूल के सभी कर्मचारी व शिक्षक वहां से भाग गए।

पुलिस के मुताबिक, देवरिया शहर के देवरिया खास मोहल्ले के रहने वाले राजू सिंह के पुत्र अंश प्रताप सिंह सातवीं कक्षा में पढ़ते थे। स्कूल प्रबंधन के मुताबिक मंगलवार की दोपहर वह लंच के समय झूले पर खेल रहे थे। इस दौरान अचानक अंश का पैर फिसल गया, जिससे वह जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्कूल प्रबंधन के लोग उसे उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। स्कूल प्रबंधन एंबुलेंस के आने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच छात्र ने दम तोड़ दिया।

मृतक छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके परिजन फिलहाल बाबा धाम दर्शन करने के लिए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के पिता अभी घर पर नहीं हैं। लेकिन जो भी इस दुःखद घटना के बारे में सुन रहा है, उसकी आंखें नम हो जा रही हैं।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान